Dhanbad News : सावन खत्म, मीट-मुर्गा और मछली की दुकानों में उमड़ी भीड़

इंतजार खत्म : पूरे सावन माह में ज्यादातर लोग मांसाहार से परहेज करते हैं, ऐसे में महीने भर का इंतजार खत्म होते ही लोगों की भारी भीड़ दुकानों पर उमड़ पड़ी.

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 11, 2025 12:08 AM

सावन का महीना समाप्त होते ही रविवार को धनबाद शहर और आसपास के बाजारों में मीट, मुर्गा और मछली की दुकानों पर खरीदारों की लंबी कतारें देखने को मिली. पूरे सावन माह में ज्यादातर लोग मांसाहार से परहेज करते हैं, ऐसे में महीने भर का इंतजार खत्म होते ही लोगों की भारी भीड़ दुकानों पर उमड़ पड़ी. सुबह से ही पुराना बाजार, हीरापुर, सरायढेला स्टीलगेट, बैंकमोड़, गोविंदपुर, कतरास व झरिया के बाजारों में दुकानों पर रौनक लौट आयी. कई जगहों पर तो सुबह सात बजे से पहले ही ग्राहक दुकान खुलने का इंतजार करते दिखे. मीट और मछली विक्रेताओं के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही थी. एक दिन में ही बिक्री सामान्य दिनों के मुकाबले कई गुना बढ़ गयी. दुकानदारों के अनुसार रविवार और सावन समाप्ति का संयोग होने से बिक्री में उछाल आया है. मीट 740 रुपये प्रति किलो, ब्रॉयलर मुर्गा 140 से 160 प्रति किलो, जबकि मछलियां 180 से 350 प्रति किलो तक बिकीं. कई दुकानों पर दोपहर तक स्टॉक खत्म हो गया. दुकानदारों ने बताया कि मांग को देखते हुए उन्होंने पहले से अधिक मात्रा में स्टॉक मंगवाया था. भीड़ इतनी रही कि शाम तक अधिकांश सामान खत्म हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है