Dhanbad News: टाटा-जयनगर ट्रेन में अपराधियों ने यात्रियों से की लूटपाट

Dhanbad News: बलियापुर से तीन संदिग्ध को पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

By MANOJ KUMAR | December 21, 2025 2:31 AM

Dhanbad News: धनबाद/ बलियापुर. टाटा-जयनगर ट्रेन के एक कोच में शुक्रवार की रात अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की. जानकारी के अनुसार टाटा-जयनगर ट्रेन के प्रधानखंता पहुंचते ही ट्रेन में पहले से सवार एक अपराधी ने चेन पुलिंग कर दी. इसके बाद अन्य अपराधी ट्रेन की कोच में सवार हो गये और यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी. अपराधियों ने ट्रेन के कोच में सवार यात्रियों से नगदी, जेवर समेत अन्य सामान लूट लिया. ट्रेन के बराकर पहुंचते ही अपराधी उतर कर फरार हो गये. इसके बाद यात्रियों ने रेलवे के एक्स पर पोस्ट कर व रेलवे हेल्प लाइन नंबर 193 पर शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही रेलवे पुलिस, जीआरपी हरकत में आयी. जांच के दौरान पुलिस ने बलियापुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रधानखंता के पास मिले खाली बैग से संदिग्धों तक पहुंची पुलिस :

यात्रियों से हुई लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ प्रभारी पंकज कुमार दास के नेतृत्व में जीआरपी और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पुलिस को प्रधानखंता के पास से यात्रियों से लूटा गया एक खाली बैग मिला. जांच के क्रम में पुलिस बलियापुर के प्रधानखंता स्थित झिगलीपाड़ा गांव तक पहुंची. कई घंटों की जांच के बाद पुलिस ने लूटकांड से जुड़े तीन संदिग्धों को झिगलीपाड़ा से हिरासत में लिया है.

यात्रियों से लूटा गया कैश व कई मोबाइल बरामद :

आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने हिरासत में लिये गये तीनों संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की. जानकारी के अनुसार संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस ने यात्रियों से लूटा गया कैश, कई मोबाइल, पर्स समेत अन्य सामान बरामद किया है. जीआरपी समेत जिला पुलिस लूटकांड में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. सूत्रों के अनुसार रविवार को पुलिस लूटकांड मामले का खुलासा कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है