Dhanbad News : जीटी रोड पर ट्रक लूट की योजना बनाते हथियार के साथ दो अपराधी पकड़ाये
Dhanbad News : जीटी रोड पर ट्रक लूट की योजना बनाते हथियार के साथ दो अपराधी पकड़ाये
Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर शुक्रवार की देर रात ट्रक चालकों से लूटपाट की तैयारी में जुटे दो अपराधियों को तोपचांची पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चारों ओर से सिविल ड्रेस में जवानों का जाल बिछा कर रखा था. इसकी भनक अपराधियों मिलते ही भागने लगे, तो तोपचांची पुलिस ने पकड़ लिया. सिविल ड्रेस की टीम में थानेदार अजीत भारती भी खुद थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास एक कट्टा तथा चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. अपराधियों में देवघर जिला स्थित जसीडीह थाना अंतर्गत संथाली गांव के आकाश पांडेय उर्फ बंटी पांडेय उर्फ बाबा व दूसरा अपराधी बिहार के झाझा थाना क्षेत्र के पुराना बाजार का 22 वर्षीय लक्ष्मण ठठेरा शामिल है. अपराधी आकाश पांडेय व लक्ष्मण ठठेरा के ऊपर बिहार के झाझा थाना में लूटपाट, छिनतई समेत कई मामले दर्ज हैं.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
थानेदार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात नेशनल हाइवे स्थित एक होटल के करीब सुनसान स्थान पर दोनों अपराधी घूम रहे थे. उसकी गुप्त सूचना मिली, तो पुलिस ने सिविल ड्रेस में जवानों का जाल बिछाया. पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को रुकते देख दोनों अपराधी भागने लगे, जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम के पदाधिकारी तथा जवानों ने दौड़ा कर दोनों को पकड़ा. तलाशी के दौरान आकाश पांडेय की कमर से एक लोडेड कट्टा एक जिंदा कारतूस तथा लक्ष्मण ठठेरा के जींस पैंट की जेब से दो जिंदा कारतूस बरामद मिला. पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने बताया कि जीटी रोड पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने की तैयारी थी. पेट्रोलिंग टीम में सहायक अवर निरीक्षक हर्षमनी राम, सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय तथा जवान आदि शामिल थे. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अजीत भारती ने बताया कि दोनों अपराधियों को आर्म्स एक्ट तथा आपराधिक षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
