Dhanbad News: जोगता 11 नंबर के समीप डेंजर जोन में बनी सड़क में बनी दरार
Dhanbad News: जोगता 11 नंबर के समीप डेंजर जोन में बनी सड़क में बनी दरार
Dhanbad News: बीसीसीएल सिजुआ एरिया की ओर से करोड़ों की लागत से डेंजर जोन के रूप मे चिह्नित हाल के दिनों में बनायी गयी आरसीसी सड़क गोफ की जद में आ गयी. इससे सड़क के बीचोबीच दरार बन गयी. सड़क पर बनी दरार से अब आग और गैस का रिसाव हो रहा है. ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
सड़क छह इंच धंस गयी
: विदित हो कि जोगता साइडिंग से सेंद्रा तक बनी अपूर्ण सड़क में जोगता 11 नं के समीप अचानक शुक्रवार की रात दरार पड़ गयी. दरार से धुआं और गैस का रिसाव भी होने लगा. सड़क लगभग छह इंच धंस गयी. विदित हो कि उक्त इलाके में आग और गैस का रिसाव काफी दिनों से होने के कारण बीसीसीएल एवं डीजीएमएस ने पूरे इलाके को डेंजर जोन घोषित किया हुआ है. बावजूद इसके सड़क निर्माण क्यों कराया गया, यह रहस्य है. सड़क फिलहाल सेंद्रा जोरिया तक ही तैयार हुई है. फिलहाल निर्माण जारी है. प्रबंधन का कहना है कि निर्माण कार्य मुख्यालय स्तर से हो रहा है. सड़क अग्नि प्रभावित इलाका जोगता 11 नंबर बस्ती के बगल से होकर गुजरी है. सड़क के आधे निर्माण तथा उसमे बनी दरार के संबध मे जब कनकनी कोलियरी के पीओ गोपाल जी से पुछे पर उन्होने बताया कि ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. शीघ्र ही घटनास्थल का जायजा लिया जायेगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
