Dhanbad News : भाकपा माले नेता युधिष्ठिर महतो का निधन, शोकसभा

Dhanbad News : भाकपा माले नेता युधिष्ठिर महतो का निधन, शोकसभा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 9, 2025 6:31 PM

Dhanbad News : भाकपा माले नेता कोनारटांड़ निवासी युधिष्ठिर महतो (50) का निधन गुरुवार की देर रात को गयी. वह अपने पीछे दो पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. निधन की सूचना पर विधायक चंद्रदेव महतो, पूर्व विधायक आनंद महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, अधिवक्ता राहुल कुमार महतो, धरनीधर मंडल, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, उपप्रमुख आशा देवी, जिप सदस्य श्वेता कुमारी, जिप सदस्य उषा महतो, झामुमो नेता जग्गू महतो, मुखिया दिलीप कुमार महतो, विजय गोराईं, बेंगू ठाकुर, सुनील कुमार महतो, गणेश महतो, विजय रजक, शीतल दत्ता आदि ने मृतक के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की. इधर केंदुआटांड़ माले कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उसमें विधायक के अलावा हरि प्रसाद पप्पू, जंगबहादुर महतो, संतोष रवानी, रफीक अंसारी, अविनाश महतो, विजय रजक, अमित बनर्जी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है