Dhanbad News : माले नेता पंचतत्व में विलीन, जगह-जगह दी गयी श्रद्धांजलि

Dhanbad News : माले नेता पंचतत्व में विलीन, जगह-जगह दी गयी श्रद्धांजलि

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 30, 2025 9:00 PM

Dhanbad News : बीसीकेयू बैजना कोलियरी के पूर्व अध्यक्ष माले नेता भक्ति पद मोदी का निधन के बाद रविवार को उनका पार्थिव शरीर बैजना 31 नंबर एवं निरसा पार्टी कार्यालय में लाया गया. वहां सैकड़ों कार्यकर्ता एवं लोगों ने उन्हें फूल माला देकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान निरसा विधायक का अरूप चटर्जी ने कहा कि स्व मोदी ने बराबर मजदूर हित में काम किया. उनके निधन से पार्टी व यूनियन को अपूरणीय क्षति है. मौके पर विधायक आगम राम, रामजी यादव, तापस चटर्जी, अमित मुखर्जी, रंजन सिंह, मागन बाउरी, ललन सिंह, उत्तम कर, लालू ओझा, बापिन घोष, तारक रविदास, बंशी सिंह आदि थे. उधर, उनके गांव के श्मशान घाट पर उनका दाह संस्कार कर दिया गया. इधर, सीएमएसआई ने लखीमाता कोलियरी कार्यालय में दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया. मौके पर सुजीत भट्टाचार्य, गणेश धर, कार्तिक दत्ता, संजय पालित, तारापदो गोप, जयदेव पात्रो, परेश माजी, नुनू राय, रवि गोप आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है