Dhanbad News : भाकपा माले ने वार्ड-12 की समस्याओं की ली जानकारी
Dhanbad News : भाकपा माले ने वार्ड-12 की समस्याओं की ली जानकारी
Dhanbad News : भाकपा माले का आपके द्वार कार्यक्रम बुधवार को चिरकुंडा नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 पहुंचा और घर-घर जाकर लोगों से मिलकर मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली. भाकपा माले का आपके द्वार कार्यक्रम वार्ड संख्या 14 से आरंभ हुआ है और अब तक वार्ड 14, 15, 16 में घर घर जा चुका है. शुरुआत विधायक अरूप चटर्जी ने किया था और समय समय पर विधायक यात्रा में शामिल भी हो रहे हैं. वार्ड 12 में घर घर जनसंपर्क के दौरान संयोजक श्रीकांत सिंह, वरुण दे, बीके सिंह, सतेंद्र महतो, लक्ष्मण प्रसाद, सोनू मिश्रा, रविरंजन सिंह, रामजी शर्मा, अमरेश चक्रवर्ती, मुकेश सिंह, आरएन मेहता, सुप्रियो सिंह, सुरेंद्र टांडिया, अरुण यादव, नरेश हरिपाल, बप्पा शास्त्री, वरुण सिकदर, दिलीप सोना, महावीर महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
