लोकसभा चुनाव के बाद जलापूर्ति योजना को टेकओवर करेगा निगम

नगर निगम व डीडब्ल्यूएसडी (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग) की समन्वय समिति की पहली बैठक में लिया गया निर्णय

By Prabhat Khabar | May 10, 2024 2:15 AM

मुख्य संवाददाता, धनबाद,

धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना को पेयजल व स्वच्छता विभाग से नगर निगम टेकओवर करेगा. अब नगर निगम वाटर टैक्स वसूलने के साथ पानी कनेक्शन, पानी सप्लाई तथा मेंटेनेंस का काम खुद करेगा. नगर निगम व पेयजल व स्वच्छता विभाग की समन्वय समिति की पहली बैठक गुरुवार को नगर निगम में हुई. लोकसभा चुनाव के बाद धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना को हैंडओवर व टेक ओवर की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने की. नगर आयुक्त श्री शर्मा ने कहा कि बैठक में धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना अंतर्गत मैथन, जामाडोबा, सिंदरी व कतरास के पेयजल व स्वच्छता विभाग से हस्तांतरण की प्रक्रिया पर समन्वय स्थापित करने पर विस्तृत चर्चा की गयी है. तकनीकी, वाणिज्यिक व अन्य पक्षों पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को संपूर्ण ब्यौरा देने का निर्देश दिया गया है. हस्तांतरण प्रक्रिया के लिए एक टीम गठित की जायेगी. इसमें नगर निगम, जुडको व पेयजल व स्वच्छता विभाग के कर्मी रहेंगे. हस्तांतरण प्रक्रिया के दौरान सभी योजनाओं से संबंधित ड्रॉइंग, अवयवों का ब्यौरा व वर्तमान स्थिति, जलमीनारों की जानकारी, आपूर्ति पाइप लाइनों का नक्शा, विद्युत आपूर्ति आदि विषयों पर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है.

हस्तांतरण के दौरान चिह्नित की जायेगी चुनौतियां :

नगर आयुक्त ने कहा कि हस्तांतरण के दौरान जो भी चुनौतियां आयेंगी, उसे चिन्हित कर उसका निष्पादन किया जायेगा. नगर निगम अपने स्तर से टेकओवर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अभियंत्रण शाखा की टीम को जलमीनारों के भौतिक सत्यापन के लिए लगाया गया है. लोकसभा चुनाव के बाद हस्तांतरण की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर शुरू की जायेगी. संभवत: तीन माह में सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. बैठक में नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमंडल, सहायक अभियंता पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल-एक व दो तथा जुडको के डीजीएम, एलएंडटी, श्रीराम इपीसी के प्रतिनिधि, नगर निगम के मुख्य अभियंता, सहायक नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता (जलापूर्ति) आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version