Dhanbad News : झरिया में होगा बिजली कामगार यूनियन का राज्य स्तरीय कन्वेंशन

Dhanbad News : झरिया में होगा बिजली कामगार यूनियन का राज्य स्तरीय कन्वेंशन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 29, 2025 8:46 PM

Dhanbad News : झरिया प्रमंडल में जियाउल रहमान की अध्यक्षता में झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से तय हुआ कि 28 दिसंबर को झरिया में राज्य स्तरीय विद्युत कन्वेशन किया जायेगा. उसमें पूरे राज्य से यूनियन के लगभग 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसकी जानकारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्ण सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. कहा कि कन्वेंशन में 06 प्रतिशत विशेष ऊर्जा भत्ता, प्रधान्तर कर्मी के वेतन में सुधार, नया श्रम कानून का विरोध, ओवर टाइम का भुगतान, प्रबंधन द्वारा छीनी हुई सुविधा की वापसी, लंबित मेडिकल बिलों की स्वीकृति, कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति आदि पर आरपार की लड़ाई का निर्णय लिया जायेगा. बैठक में श्रवण कुमार, संतू मंडल, सुनीता कुमारी, राजकुमारी, इमामुद्दीन, राजीव कुमार चौधरी, संजय कुमार, कुमार गौतम, आकाश केसरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है