Dhanbad News : कुंभ स्नान को गयी बीसीसीएल के सिविल कॉन्ट्रैक्टर की पत्नी की चंदौली में हादसे में मौत

Dhanbad News : कुंभ स्नान को गयी बीसीसीएल के सिविल कॉन्ट्रैक्टर की पत्नी की चंदौली में हादसे में मौत

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 11:54 PM

Dhanbad News : धनबाद व महेशपुर क्षेत्र से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे बीसीसीएल के सिविल कॉन्ट्रैक्टर महेशपुर निवासी राजीव रंजन सिंह उर्फ मुन्ना प्रसाद की 41 वर्षीया पत्नी नीलम देवी की मौत रविवार की अलसुबह उत्तर प्रदेश के चंदौली में सड़क दुर्घटना में हो गयी. मुन्ना प्रसाद धनबाद के धैया में भी रहते हैं. बताया जाता है कि शनिवार की शाम सात बजे धैया स्थित शिव पार्वती नगर काली मंदिर से महाकुंभ स्नान के लिए राजेश सिंह, मुकेश कुमार, मनीष कुमार अपनी-अपनी पत्नी तथा राजीव रंजन सिंह की पत्नी नीलम देवी स्कार्पियो से निकली थी. जाने के समय उत्तर प्रदेश के चंदौली के पास रविवार की सुबह लगभग तीन बजे स्कार्पियो को चालक ने सड़क किनारे खड़ा किया, ताकि लोग शौच कर सके. गाड़ी रुकने के बाद नीलम देवी स्कार्पियो का दरवाजा खोल कर नीचे उतर ही रही थी कि कि पीछे से तेज रफ्तार एक इनोवा कार ने स्कॉर्पियो का दरवाजा को टक्कर मार दी. उससे दरवाजा तो टूटा ही, नीलम देवी भी चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ी, जिससे उनकी जान घटनास्थल पर ही चली गयी. स्कार्पियो में सवार अन्य लोगों को भी आंशिक रूप से चोटें आयी. इधर, आनन-फानन में नीलम को लोग चंदौली सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद घटना की सूचना महेशपुर व धनबाद को हुई, तो कोहराम मच गयी. सूचना पर सांसद ढुलू महतो उनके घर पहुंचे और चंदौली से शव लाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की. उन्होंने घटना पर शोक जताया.

सिनीडीह में दो बाइक में भिड़ंत, दंपती व कोलकर्मी घायल

सिनीडीह मधुबन थाना चेकपोस्ट के समीप फोरलेन पर रविवार के दिन दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत से महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि कोलकर्मी संतोष कुमार राजभर सिनीडीह से अपने घर फुलारीटांड़ जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गयी. उससे सवार पति-पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर गिर गये. घटना के बाद आसपास के लोगों ने कोलकर्मी को इलाज के लिए सिनीडीह निजी क्लिनिक में ले जाया गया. घायल पति-पत्नी राजगंज के बताये जा रहे हैं. रांची से अपने परिवार के साथ मोटरसाइकिल से राजगंज घर जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है