profilePicture

Dhanbad News : चासनाला वाशरी में नो वर्क, नो पे के नोटिस के बाद ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन

Dhanbad News : चासनाला वाशरी में नो वर्क, नो पे के नोटिस के बाद ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 30, 2025 11:57 PM
Dhanbad News : चासनाला वाशरी में नो वर्क, नो पे के नोटिस के बाद ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन

Dhanbad News : सेल चासनाला कोलवाशरी में संवेदक द्वारा गुरुवार की दूसरी पाली से काम बंद कर ठेका मजदूरों को नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका देने से ठेका मजदूरों में आक्रोश है. ठेका मजदूरों ने शुक्रवार को सेल चासनाला कोलियरी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में प्रदर्शन किया. ठेका मजदूरों का कहना है कि संवेदक जोसेफ इंटरप्राइजेज द्वारा बिना किसी जानकारी के गुरुवार को नोटिस चिपका कर काम बंद कर दिया गया है. काम बंद होने के कारण कोल वाशरी में कार्यरत 250 ठेका मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी समस्या उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों का कहना है कि प्रबंधन मजदूरों का वेतन दे और जल्द वाशरी चालू करे, अन्यथा पूरे सेल का चक्का जाम कर दिया जायेगा. वहीं प्रबंधन द्वारा मजदूरों को वार्ता के लिए बुलाया गया. जहां प्रबंधन ने कहा कि संवेदक द्वारा बंद करने की कोई सूचना नहीं है. जबकि संवेदक का कहना है कि प्रबंधन द्वारा आदेश जारी किया गया है. प्रदर्शन करने वालों में विशाल महतो, इंद्रजीत ओझा, दुलाल ओझा, मो शफीक, रोबिन महतो, विक्रम महतो, मो ताहिर, मंटू महतो, पप्पू महतो, भक्ति महतो, टिंकू महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article