Dhanbad News: प्रधानखंता में मालगाड़ी के लाल सिग्नल पास करने से मची खलबली
Dhanbad News: चालक व सह चालक को कराया गया ड्यूटी ऑफ, लिया गया ब्लड सैंपल, दूसरा चालक दल मालगाड़ी को लेकर गया
Dhanbad News: चालक व सह चालक को कराया गया ड्यूटी ऑफ, लिया गया ब्लड सैंपल, दूसरा चालक दल मालगाड़ी को लेकर गया Dhanbad News: धनबाद रेल मंडल के प्रधानखंता में सोमवार की सुबह एक मालगाड़ी लाल सिगनल पास कर गयी. इससे अधिकारियों तथा लोको रनिंगकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि बीसीएन एमटी नामक मालगाड़ी सोमवार की सुबह सिंदरी मर्शिलिंग यार्ज जा रही थी. मालगाड़ी प्रधानखंता लिंक केबिन के पास लाल सिगनल पास कर गयी. चालक दल ने तुरंत मालगाड़ी को रोक दिया. इससे कोई नुकसान होने से बच गया. लाल सिगनल से महज इंजन आगे बढ़ने की बात सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय अधिकारियों तथा कंट्रोल रूम में खलबली मच गयी. विभागीय निर्देश पर मालगाड़ी के चालक अमित कुमार तथा सहायक चालक सौरभ कुमार को तुरंत डयूटी ऑफ कराया गया. दूसरे चालक दल की सहायता से मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. अमित तथा सौरभ के रक्त का नमूना मंडल रेल अस्पताल में लिया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मालूम हो कि कुछ माह पहले भी प्रधानखंता में बांकुड़ा मेमू लाल सिगनल पास कर गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
