Dhanbad News : बीसीसीएल उच्च गुणवत्ता युक्त कोकिंग कोल उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध : सीएमडी
Dhanbad News : बीसीसीएल उच्च गुणवत्ता युक्त कोकिंग कोल उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध : सीएमडी
लोदना क्षेत्र में लगायी गयी 750 टीपीएच क्षमता वाली दो कोल क्रशर मशीन Dhanbad News : बीसीसीएल अपनी संचालन क्षमता को लगातार बढ़ा रहा है. आधुनिकीकरण व ग्राहकों की संतुष्टि को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र के नौ नंबर साइडिंग में दो उच्च क्षमता वाले क्रशर मशीनों का उद्घाटन शुक्रवार को बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता ने किया. इस अवसर पर निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी-संचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी-योजना एवं परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे. लोदना क्षेत्र की पूरी टीम के साथ महाप्रबंधक निखिल बी त्रिवेदी मौजूद थे. उद्घाटन समारोह में सीएमडी ने कहा कि बीसीसीएल भारत की औद्योगिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्षेत्रों को उच्च गुणवत्ता वाला कोकिंग कोल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये नवीनतम क्रशर ‘मेड इन इंडिया’ पहल के तहत एक स्वदेशी निर्माता से खरीदे गये हैं. सीएमडी श्री दत्ता ने कोयला मंत्रालय एवं कोल इंडिया लिमिटेड को इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने में मिले निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. इन उच्च क्षमता वाले क्रशर मशीनों की स्थापना बीसीसीएल के कोयला प्रबंधन प्रणाली को और अधिक कुशल बनाने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह न केवल कोयला परिवहन और प्रबंधन प्रणाली को बेहतर बनायेगा, बल्कि अपव्यय को कम करने के साथ-साथ स्टील और ऊर्जा क्षेत्र जैसी प्रमुख राष्ट्रीय बुनियादी संरचनाओं को कोयले की निर्बाध आपूर्ति भी सुनिश्चित करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
