Dhanbad News : एएमपी कोलियरी में संडे कटौती के खिलाफ कोलकर्मियों का प्रदर्शन
Dhanbad News : एएमपी कोलियरी में संडे कटौती के खिलाफ कोलकर्मियों का प्रदर्शन
Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में बुधवार को शताब्दी हाजिरी घर के समीप संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कोलकर्मियों ने संडे कटौती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मजदूरों ने प्रबंधन द्वारा तत्काल 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा संडे कटौती के फैसले का विरोध किया. प्रदर्शन के बाद पीओ टीएस चौहान और मजदूर प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई. वार्ता के दौरान पीओ ने पूर्व की भांति संडे चालू रखने तथा तत्काल 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा संडे कटौती नहीं करने का आश्वासन दिया. उसके बाद मजदूर शांत हुए. मौके पर लगनदेव यादव, बिरंची शर्मा, अनूप चौहान, अर्जुन पासवान, मोहन रविदास, घनश्याम चौहान, माथुर रजक, मोहन दसौंधी, अशोक रवानी, अशोक चक्रवर्ती आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
