Dhanbad News : कोलकर्मी की मौत, वार्ता के बाद आश्रित पुत्र को मिला नियोजन
Dhanbad News : कोलकर्मी की मौत, वार्ता के बाद आश्रित पुत्र को मिला नियोजन
Dhanbad News : निचितपुर कोलियरी में ड्रेसर पद पर कार्यरत त्रिभुवन चौहान शनिवार को इलाज के दौरान द्वारिका दास जालान अस्पताल धनबाद में मौत हो गयी. उसके बाद परिजनों ने शव को निचितपुर कोलियरी कार्यालय में लाकर रखा और आश्रित को प्रोविजनल नियोजन देने की मांग की, बाद में प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधि के बीच हुई वार्ता में मृतक के आश्रित को अस्थायी नियोजन देने पर सहमति बनी. उसके बाद कोलियरी व क्षेत्रीय प्रबंधन की उपस्थिति में मृतक के बड़े पुत्र सत्येन्द्र चौहान को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मौके पर प्रबंधन की ओर से निचितपुर कोलियरी पीओ अनिल कुमार वर्मा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जगदीश कर्मकार, प्रशासनिक पदाधिकारी नीलेश जोशी, कार्मिक प्रबंधक मुकेश कुमार के अलावा यूनियन की ओर से सत्यनारायण चौहान, प्रशांत नियोगी, कुंदन चौहान, गुड्डू प्रसाद, हेमराज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
