Dhanbad News : कोल इंडिया : वित्त वर्ष 2026-27 तक एक बिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य तय

चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य 875 मिलियन टन रखा गया है.

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 30, 2025 1:38 AM

वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत का कोयला उत्पादन एक बिलियन टन के पार पहुंच गया है. इसी के साथ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोयला उत्पादक देश होने की अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है. इस उपलब्धि के बाद कोल इंडिया ने वर्ष 2026-27 तक एक बिलियन टन कोयला उत्पादन का अपना लक्ष्य तय कर लिया है. जबकि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य 875 मिलियन टन रखा गया है. वहीं आगामी वर्षों के लिए भी कोल इंडिया ने चरणबद्ध लक्ष्य निर्धारित किये है. इससे देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.

एक नजर में कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य

वित्त वर्ष लक्ष्य (मिलियन टन में)

2025-26 8752026-27 10042027-28 1043

2028-29 10822029-30 1131

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है