Dhanbad News: मंगरा हाट की जमीन पर कब्जे की सीओ ने की जांच

Dhanbad News: सरकारी जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं : अंचलाधिकारी

By OM PRAKASH RAWANI | November 23, 2025 1:51 AM

Dhanbad News: फुलारीटांड़ स्थित मंगरा हाट की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर शनिवार को बाघमारा सीओ गिरजा नंद किस्कू ने जांच की. इस दौरान सीओ ने विवादित निर्माण, सरकारी चबूतरा और उसके आसपास की जमीन चिह्नित कर स्थिति का आकलन किया. सीओ श्री किस्कू ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जांच प्रतिवेदन तैयार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, प्रशासनिक कार्रवाई शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.

ग्रामीणों ने सीओ से की थी शिकायत

स्थानीय ग्रामीणों एक संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन सीओ को देकर हटिया की जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी द्वारा सरकारी भूमि की ओर दरवाजा खोल कर उसे निजी जमीन बताते हुए चारपहिया वाहन खड़ा करता था. इससे हटिया आने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी. ज्ञात हो कि नौ नवंबर को कचरा फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये थे. बाद में दोनों पक्षों द्वारा मधुबन थाना में मामला दर्ज कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है