Dhanbad News: घरेलू विवाद में चाउमिन विक्रेता ने फांसी लगा दी जान
Dhanbad News: झरिया के गुजराती मुहल्ला की घटना, सुबह में पत्नी से हुआ था विवाद
Dhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र के गुजराती मुहल्ला जैन मिलन धर्मशाला के समीप रहने वाले विजय साव के पुत्र चाउमीन विक्रेता सोनू साव (26) ने मंगलवार की सुबह अपने घर में बेल्ट के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर वालों ने जब सोनू को फंदे से लटका देखा, तो चिल्लाने लगे. आवाज सुन कर आसपास के लोग लोग पहुंचे और सोनू को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है.
सुबह पत्नी को मायके छोड़ आया था सोनू साव
झरिया पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण घटना हुई है. सोनू साव और उसकी पत्नी के बीच सुबह में विवाद हुआ था. मंगलवार की सुबह सोनू अपनी पत्नी को निरसा स्थित उसके मायके छोड़ने गया था. पत्नी को छोड़कर अपने घर झरिया लौट आया. उसके बाद उसने घर में फांसी लगा ली. सोनू साव गोकुल स्वीट्स के पास ठेला लगाकर चाउमिन व पास्ता बेचता था. सुबह सब्जी मार्केट जाकर दुकान के लिए सब्जियां लाता था. दिन भर घर में दुकान लगाने की तैयारी करता और शाम में चाउमीन की दुकान लगाता था. उसी से उसके परिवार का भरण-पोषण होता था. ढाई साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसे एक डेढ़ वर्ष का बच्चा है. वह अपने पीछे माता-पिता, भाई समेत भरापूरा परिवार छोड़ कर गया है. सोनू की मौत से उसके घर में मातम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
