Dhanbad News: सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन से सफल होते हैं बच्चे : श्याम सुंदर साह

Dhanbad News: मायुमं ने सीए कोर्स पर करियर काउंसेलिंग का किया आयोजन

By OM PRAKASH RAWANI | November 17, 2025 1:56 AM

Dhanbad News: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर ‘हर बच्चा खास है’ अभियान के तहत मायुमं झरिया शाखा ने रविवार को मानबाद स्थित सेंटर में नि:शुल्क निःशुल्क करियर काउंसेलिंग का आयोजन किया. मुख्य अतिथि धनबाद ब्रांच ऑफ आइसीएआइ के पूर्व चेयरमैन सीए श्याम सुंदर साह, शाखा अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा, संयोजक सीए सन्नी केटेसरिया व काउंसेलर सीए विनय हरितवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान सीए श्याम सुंदर साह ने कहा कि हर बच्चा अपनी विशिष्ट प्रतिभा रखता है. यदि उसे सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन मिले, तो वह निश्चय ही बड़ी सफलता प्राप्त कर सकता है. युवा पीढ़ी को शिक्षित, जागरूक व सक्षम बनाने की दिशा में मायुमं का यह प्रयास प्रशंसनीय है. सीए विनय हरितवाल ने छात्रों को चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स के विभिन्न स्तरों, परीक्षाओं की प्रक्रिया, अध्ययन पद्धति, आर्टिकलशिप, भविष्य के कैरियर विकल्पों व उद्योग में उपलब्ध अवसरों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उपस्थित विद्यार्थियों ने काउंसेलर से सीए कोर्स से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने सरल व स्पष्ट उत्तर देकर बच्चों का संदेह दूर किया. संयोजक सीए सन्नी केटेसरिया ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों व उपस्थित विद्यार्थियों को धन्यवाद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है