Dhanbad News : डीएवी सिंदरी : इंटरहाउस कबड्डी में बच्चों ने दिखाया दम

Dhanbad News : डीएवी सिंदरी : इंटरहाउस कबड्डी में बच्चों ने दिखाया दम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 29, 2025 7:39 PM

Dhanbad News : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में शनिवार को बालक एवं बालिकाओं के लिए इंटरहाउस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर प्राचार्य ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को अनुशासन टीम वर्क और पारस्परिक सम्मान का सशक्त माध्यम बताया. प्रतियोगिता के संचालन में शिक्षक अमित कुमार, शिवानी सिंह, अनूप मंडल ने रेफरी की महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. बालकों के फाइनल मुकाबले में सी वी रमन सदन ने विवेकानंद सदन को 43–07 के स्कोर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. बालिकाओं के फाइनल में कड़े मुकाबले में दयानंद सदन ने रामानुजन सदन को 20–18 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्राचार्य ने कहा यह आयोजन न केवल खेल कौशल को निखारने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रबल करता दिखाई दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है