Dhanbad News : प्रमोद सिंह, उसकी पत्नी प्रिया व पिता आदित्य सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर

एनआरएचएम घोटाला मामले की जांच आगे बढ़ी

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 22, 2025 1:39 AM

प्रवर्तन निदेशालय ( इडी ) ने एनआरएचएम घोटाला में सहयोगी नगर सेक्टर थ्री निवासी प्रमोद सिंह, उसकी पत्नी प्रिया सिंह और पिता आदित्य नारायण सिंह खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. इन तीनों पर 9.39 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग का आरोप लगाया गया है. इडी ने आरोपितों द्वारा किये अपराध को पीएमएलए की धारा 3, 4 के तहत दंडनीय बताया है. इस मामले में इडी ने पहले ही प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

क्या है मामला :

प्रमोद सिंह जोड़ापोखर में ब्लॉक अकाउंट्स मैनेजर के रूप में पदस्थापित था. उस दौरान उसका वेतन 17 हजार रुपये था. तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद और प्रमोद सिंह के संयुक्त हस्ताक्षर से एनआरएचएम के बैंक खाते से पैसा निकालने का अधिकार था. प्रमोद सिंह ने चिकित्सा पदाधिकारी के साथ मिल कर 9.39 करोड़ रुपये की निकासी गलत तरीके से की और इसे निजी काम में इस्तेमाल किया.

इसके बाद प्रमोद सिंह ने अपनी पत्नी प्रिया सिंह के खाते से इसे मेसर्स सहयोगी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के खाते में ट्रांसफर कर सहयोगी नगर में जमीन खरीदी और घर बनाया. पूछताछ के दौरान प्रमोद और प्रिया सिंह ने कहा कि जमीन खरीदने के लिए सोसायटी को जो पैसा दिया गया था, वह प्रिया की मां ने दिया था. ईडी ने सहयोगी नगर के घर के अटैच कर लिया है.

कई लोगों का किया इस्तेमाल :

सूत्रों ने बताया कि प्रमोद सिंह ने सरकारी पैसे से अपनी पत्नी, पिता व माता के नाम पर संपत्ति खरीदी. इसके लिए उसने अपने करीबी लोगों अश्विनी कुमार शर्मा, विजय कुमार सिंह और अरुण कुमार सिंह के बैंक खातों और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया. प्रिया सिंह ने यह दावा किया कि उसने अपनी मां से कर्ज के रूप में नकद 30 लाख रुपये लिये थे. इसका इस्तेमाल संपत्ति खरीदने में किया. हालांकि वह अपने दावे को साबित नहीं कर सकी. वहीं प्रमोद सिंह के पिता के खाते में 15.17 लाख रुपये नकद जमा किये गये थे. वह नकद राशि जमा होने से संबंधित ब्योरा और पैसों के स्रोत की जानकारी नहीं दे सके. आदित्य नारायण सिंह के मुताबिक उसने कतरासगढ़ के पोस्ट ऑफिस के एक खाते का ब्योरा सबूत के तौर पर पेश किया. लेकिन जांच के दौरान वह उसके दावे के अनुरूप नहीं मिला. प्रमोद के पिता ने गलत तरीके से निकाली गयी सरकारी राशि में से 1.42 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी पत्नी रमापति देवी के नाम पर संपत्ति खरीदने में किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है