Dhanbad News: जमीन विवाद में बच्चे के अपहरण के प्रयास का आरोप, दो किशोर पकड़ाया
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बड़ानवाटांड़ में मंगलवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान सात साल का एक बच्चे को अपहरण कर ले जाने की कोशिश की गयी.
धनबाद.
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बड़ानवाटांड़ में मंगलवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान सात साल का एक बच्चे को अपहरण कर ले जाने की कोशिश की गयी. हालांकि, वे लोग सफल नहीं हो पाये. झाड़ियों में बेहोशी की हालत में फेंक दिया. परिजनों ने किसी तरह उसे खोजकर बाहर निकाला और इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. घायल बच्चे की पहचान श्याम महतो (सात वर्ष) के रूप में हुई है. श्याम के पिता पुरण महतो ने बताया कि मंगलवार की शाम अचानक उनका बेटा लापता हो गया था. घरवालों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. देर रात ग्रामीणों की मदद से जब तलाश तेज की गई, तो घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक तालाब के किनारे झाड़ियों में श्याम बेहोश पड़ा मिला. उसके हाथ, पैर और मुंह कपड़े से कसकर बांधे हुए थे. किसी तरह रस्सी खोली गई, तो बच्चे ने पूरी घटना बताई.लोगों ने आरोपी किशोर को पकड़ पुलिस का साैंपा
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव फैल गया. लोगों ने आरोपी किशोर को पुलिस के हवाले कर दिया और उसकी गिरफ्तारी की मांग की. आरोपी के साथ जमीन विवाद चल रहा है. पुलिस नाबालिगों से पूछताछ कर रही है. मुख्य आरोपी फरार हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
