Dhanbad News : चापापुर ओसीपी का दूसरे दिन भी कामकाज ठप, मजदूरों से मारपीट का आरोप

Dhanbad News : चापापुर ओसीपी का दूसरे दिन भी कामकाज ठप, मजदूरों से मारपीट का आरोप

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 20, 2025 8:27 PM

Dhanbad News : इसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत चापापुर कोलियरी की नयी एसटीडी आउटसोर्सिंग में मजदूरों को नियोजन देने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी गुरुवार को कंपनी का उत्पादन ठप करवा दिया गया. आरोप है कि भीड़ में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने कंपनी में कार्यरत कर्मियों के साथ मारपीट भी की है. हालांकि नेतृत्व कर रहे लोगों ने इससे इंकार किया है. लोग भाकपा माले के बैनर तले आंदोलनरत हैं. सूचना पाकर कोलियरी प्रबंधन द्वारा आंदोलनकारियों से वार्ता की गयी, परंतु बेनतीजा रही. रामकनाली मुखिया सुकलाल मरांडी एवं माले नेता अमित मुखर्जी ने कहा कि तीन माह पूर्व एसटीडी आउटसोर्सिंग प्रबंधन के समक्ष वार्ता हुई थी. उसमें चापापुर 10 नंबर की बंद टायकून आउटसोर्सिंग के मजदूरों को समायोजित करने का आश्वासन मिला था, परंतु ऐसा नहीं किया गया. समाचार लिखे जाने तक काम बंद है. वहीं चापापुर कोलियरी प्रबंधन द्वारा निरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. मौके पर अमित मुखर्जी, मुखिया सुकलाल मरांडी, विपिन सिंह, परितोष मोदी, सिराज शेख, लखविंदर सोरेन, सीताराम हेम्ब्रम, मोहन हेंब्रम, सनातन हेंब्रम, मिस्त्री मरांडी, मंगल मरांडी, सुनील टुडू, उमेश मरांडी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है