Dhanbad News : बादलों के आने का दौर जारी, आज भी बारिश के आसार

राज्य में सबसे अधिक पूर्वी टुंडी में हुई बारिश

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 30, 2025 1:43 AM

जिले में बादलों के आने का दौर जारी है. इसके मजबूत होने पर बारिश होती रही है. मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल रहे है. इसके बाद कहीं हल्की, तो कहीं झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग की माने, तो सोमवार की दोपहर एक बजे से मंगलवार की दोपहर एक बजे तक राज्य में सबसे अधिक बारिश पूर्वी टुंडी में रिकॉर्ड की गयी है. यहां पर 174 एमएम बारिश हुई है. करमाटांड़ में 148.6 एमएम बारिश, टुंडी में 140 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. मैथन में 82.4 एमएम, गोविंदपुर में 74.4, केलियासोल में 45.2, सिंदरी में 22.5, पुटकी में 20 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

30 डिग्री रहा तापमान :

बारिश के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट हुई है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज की गयी है. मौसम विभाग की माने, तो आने वाले दिनों में भी बादल आते रहेंगे. बारिश के आसार है.

820.3 एमएम बारिश हुई : जिले में एक जून से अभी तक 820 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. इस अवधि में सामान्य वर्षापात 510.3 एमएम की तुलना में 61 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है