Dhanbad News: एचपीसी भुगतान के बाद ही होगा चक्का जाम खत्म : जमसं

Dhanbad News: 17 सूत्री मांगों को लेकर जमसं गुट के बैनर तले मज़दूरों ने बीसीसीएल पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील लिमिटेड (मोनेट) के पास सोमवार को अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया.

By MAYANK TIWARI | May 6, 2025 12:17 AM

जमसं के जोनल सचिव उमेश यादव ने कहा कि पूर्व में क्लीनिंग मज़दूरों के एचपीसी भुगतान को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया गया था. डीटी संजय कुमार सिंह के साथ पूर्व में हुई वार्ता में 30 क्लीनिंग मज़दूरों को एचपीसी भुगतान पर सहमति जतायी गयी थी. मोनेट व बीसीसीएल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. कहा कि जबतक मज़दूरों की यह मांग पूरी नहीं होती, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा.

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

मौके पर सचिव राजू सिंह, राज कुमार, अर्जुन महतो, योगेंद्र यादव, जलेश्वर महतो, अमरनाथ हजारी, माधव महतो, शक्ति महतो, भीम महतो, सुशील महतो, राजेश यादव, किशोर महतो, साधन दसौंधी, पुतना देवी, सावित्री देवी, पार्वती देवी, चिंता देवी, कीर्तन बाउरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है