Dhanbad News : बलियापुर में चड़क पूजा का समापन

Dhanbad News : बलियापुर में चड़क पूजा का समापन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 16, 2025 7:42 PM

Dhanbad News : बलियापुर शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को चड़क पूजा धूमधाम से संपन्न हो गया. चड़क पूजा को लेकर परिसर में मेला का दृश्य बना हुआ था. शिव भक्त उपवास कर भगवान शिव पर आस्था जताते हुए शरीर के विभिन्न हिस्सों में लोहे की कील चुभोकर नाचते गाते रहे. 30 फीट ऊंचाई लकड़ी के खूंटे के सहारे घूमते रहे. कुछ शिव भक्त बलियापुर बाजार में लोहे की कील चुभोकर स्कॉर्पियो गाड़ी खींचते नजर आये. इसको लेकर गुरुवार रात को महिला झूमर नृत्य का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दर्शक रातभर आनंद लेते रहे. सफल बनाने में चड़क पूजा कमेटी का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है