Dhanbad News : बोले सांसद ढुलू महतो-पहलगाम घटना में शामिल आतंकियों को सबक सिखायेगी केंद्र सरकार

पाकिस्तानियों भारत छोड़ो नारा के साथ भाजपा ने किया प्रदर्शन

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 6, 2025 1:14 AM

पहलगाम घटना के खिलाफ भाजपा ने सोमवार को मेमको मोड़ से डीसी कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला एवं प्रदर्शन किया. इस दौरान पाकिस्तानियों भारत छोड़ो का नारा लगाया. भाजपा प्रदेश कमेटी के निर्देश पर आज भाजपा महानगर एवं ग्रामीण जिला कमेटी द्वारा यहां प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्रवण राय एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने किया. पाकिस्तानियों भारत छोड़ो का नारा लगाते हुए भाजपा समर्थक मेमको मोड़ से डीसी कार्यालय तक गये. यहां उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. महानगर अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सहित सभी हिन्दुस्तानी नागरिकों में पाक समर्थित आतंकियों के खिलाफ आक्रोश एवं उबाल है.

पहलगाम घटना से पूरा राष्ट्र स्तब्ध :

धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम क्षेत्र में घटित आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष एवं मासूम भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या ने संपूर्ण राष्ट्र स्तब्ध है. केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने एवं उन्हें देश से डिपोर्ट यानी निर्वासित करने की प्रक्रिया आरंभ की है. जिला प्रशासन इसे यहां सख्ती से लागू कराये. ठोस कार्रवाई से जनता का विश्वास सुदृढ होगी. इस घटना में शामिल आतंकी संगठनों एवं उनकेआंकांओं को सरकार सबक सिखायेगी. बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता अन्य देशों के किसी भी घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. पहलगाम की घटना के बाद केंद्र सरकार के द्वारा पाकिस्तान और अन्य देशों के नागरिकों के निर्वासित करने के निर्णय के विरोध में इस कानून को नहीं मानने एवं किंतु -परंतु किए जाने का हम कड़ा विरोध करते हैं. भाजपा नेत्री तारा देवी ने कहा कि धनबाद जिले में रह रहे संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों की तत्काल पहचान एवं उन्हें चिन्हित किया जाए और इस कार्य के लिए एक उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है