Dhanbad News: कोलकर्मियों की सुरक्षा की गारंटी दे केंद्र सरकार : राकोमयू
Dhanbad News: कोलकर्मियों की सुरक्षा की गारंटी दे केंद्र सरकार : राकोमयू
Dhanbad News: बीसीसीएल के कतरास क्लब में बुधवार को सिजुआ में राकोमयू बीसीसीएल जोन की प्रतिनिधि सभा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह ने की. प्रतिनिधि सभा में बीसीसीएल जोन के सभी एरिया तथा कोलियरी के अध्यक्ष, सचिव, केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे. कार्यक्रम में नौकरी की सुरक्षा की गारंटी, वेतन वृद्धि, मेडिकल अनफिट, फीमेल वीआरएस स्कीम, भूमि अधिग्रहण के बदले नियोजन, एमडीओ नीति, कैशलेस मेडिकल सुविधा, शिक्षा, आवास सहित आउटसोर्सिंग मजदूरों के स्थायीकरण व मजदूरों की मूलभूत सुविधा व कार्यस्थल पर सुरक्षा देने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. केंद्र सरकार से उक्त मांगों की पूरा करने की मांग की गयी तथा 14 अप्रैल को कोयला भवन में प्रस्तावित सत्याग्रह को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. सभा को संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, महामंत्री एके झा, उपाध्यक्ष रामप्रीत प्रसाद यादव, संयुक्त महामंत्री शकील अहमद, मिथलेश सिंह, रंधीर ठाकुर, एसके शाही, गोपाल सिंह, रामचंद्र पासवान, रवि चौबे, लगनदेव यादव, सुरेन्द्र यादव, दयाल महतो, विमलेश चौबे, सत्य नारायण चौहान, मनोज सिंह, रंजीत नोनिया, सदेश चौहान, नरेंद्र राय, शहजाद हामिद हुसैन, पुष्पा धोबी, शंकर चौहान, सुनील राय, शशि भूषण तिवारी, भोला राम, संतोष गुप्ता, नारायण चौहान, जीतू पासी, उमेश पांडेय, बीसी बनर्जी, बैजू साव, अरविंद पासवान, प्रभु सिंह, रामबचन पासवान ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
