Dhanbad News : डीएवी स्कूल बनियाहीर में मातृत्व सम्मान में उत्सव का आयोजन

Dhanbad News : डीएवी स्कूल बनियाहीर में मातृत्व सम्मान में उत्सव का आयोजन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 10, 2025 6:03 PM

Dhanbad News : डीएवी स्कूल बनियाहीर प्रांगण में शनिवार को मातृत्व सम्मानोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान प्राचार्य सैयद एजाज़ अहमद ने मुख्य अतिथि झरिया थाना की अधिकारी अरुणिमा बेग को पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी कला से उपस्थित माताओं को भाव-विभोर कर दिया. बाल वाटिका से वर्ग पंचम तक के बच्चों ने नृत्य, गायन, भाषण व अपने उत्कृष्ट अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में अदिति पासवान, मौली माजी, सिमरन कुमारी, कृति सिंह, मीमी माजी, अवन्या, सृष्टि छोटी, प्रतिष्ठा, काव्या, स्वाती, आनाया, अनन्या, नव्या आदि बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. शिक्षक अरविंद कुमार उपाध्याय व शुभांकर सरकार ने माताओं की उपस्थिति और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. मौके पर प्रेम कुमार, देवराज मिलन कुमार, पीयूष तिवारी, आदित्य सिंह, सिद्धार्थ सिंह ने विशेष सहयोग रहा. मंच संचालन 12 वीं की छात्रा आकांक्षा भारद्वाज ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है