Dhanbad News: डाकघर घोटाला के चार आरोपियों को सीबीआइ ने भेजा जेल

धनबाद सीबीआई ने केके पॉलिटेक्निक उप डाकघर घोटाला में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By ASHOK KUMAR | September 12, 2025 1:54 AM

धनबाद.

धनबाद सीबीआई की टीम ने बुधवार को केके पॉलिटेक्निक उप डाकघर घोटाला में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें सरायढेला पोस्ट ऑफिस के कर्मी बबलू कुमार महतो, आकाश दत्ता, प्रेम कुमार और पंकज कुमार चौहान शामिल हैं. वहीं इसके पहले भी सीबीआई ने 17 जुलाई को उप डाकपाल सुमित कुमार सौरभ के साथ पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें अजय गोप, राजीव दत्ता, रंजीत कुमार, सागर कुमार पंडित व प्रमोद गोप शामिल थे.

38.24 लाख के घोटाले में दर्ज हुई थी प्राथमिकी

सीबीआई ने 16 अप्रैल 2024 को गोविंदपुर केके पॉलिटेक्निक उप डाकघर घोटाले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें सुमित कुमार सौरभ के अलावा अन्य के खिलाफ एफआइआर की गयी थी. जांच के दौरान पता चला था कि सुमित कुमार सौरभ ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 38.24 लाख रुपये का घोटाला किया था और विभिन्न माध्यम से कई खाता में राशि ट्रांसफर की गयी थी. इस दौरान सुमित कुमार सौरभ ने 37 खाताें में राशि ट्रांसफर की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है