Dhanbad News : सीबीआइ ने रिश्वत लेते इसीएल के पीएफ क्लर्क समेत चार को पकड़ा, तीन हिरासत में, एक से पूछताछ
Dhanbad News : सीबीआइ ने रिश्वत लेते इसीएल के पीएफ क्लर्क समेत चार को पकड़ा, तीन हिरासत में, एक से पूछताछ
सीबीआइ धनबाद टीम की कार्रवाई, मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी का मामला
Dhanbad News : धनबाद सीबीआइ की 20 सदस्यीय टीम ने सोमवार की पूर्वाह्न 11:30 नाटकीय ढंग से इसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत खुदिया कोलियरी में दबिश दी. टीम ने कार्मिक विभाग (पीएम ऑफिस) में कार्यरत पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय एवं उनके अधीनस्थ काम करने वाले इसीएलकर्मी शीतल बाउरी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. मामले में पूछताछ के लिए कार्मिक विभाग के ही कर्मचारी शंकर चौहान एवं अजय कुमार मंडल को भी सीबीआइ टीम ले गयी. इसीएल के मुगमा एरिया गेस्ट हाउस में सभी से पूछताछ की जा रही है. सीबीआइ ने अरविंद कुमार राय, शंकर चौहान एवं शीतल बाउरी को हिरासत में लेने की पुष्टि की है, जबकि अजय से पूछताछ की जा रही है. अरविंद कुमार राय आसनसोल में रहता है. उसका घर मुगमा में भी है. शीतल निरसा सिरपुरिया गांव का रहने वाला है. शंकर का भी घर खुदिया ही है. छापेमारी के बाद से पूरे एरिया सहित कोलियरी में अफरा-तफरी मची रही. इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआइ टीम अरविंद कुमार राय के आसनसोल स्थित आवास में भी छापेमारी करने पहुंची है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.आज ही रिटायर होने वाले थे शिकायतकर्ता
बताया जाता है कि खुदिया कोलियरी में इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत कर्मी उमेश प्रसाद सिंह की अंतिम ड्यूटी शनिवार तक थी. शनिवार को उसका फेयरवेल होने वाला भी था. इसीएल के तय नियम के तहत रिटायरमेंट के बाद पीएफ व ग्रेच्युटी की रकम निकालने संबंधी फाइल अग्रसारित करने के लिए कार्मिक विभाग के कर्मी अरविंद कुमार राय ने 15 हजार रुपये मांग की थी. बातचीत के बाद शनिवार को ही रकम का भुगतान करना था. इससे पहले श्री सिंह ने सीबीआइ धनबाद की टीम से संपर्क किया था. तीन चारपहिया वाहनों पर सवार होकर सीबीआइ के 20 सदस्य जिनमें आधा दर्जन डीएसपी रैंक के अधिकारी भी थे, ने कार्यालय में जाल बिछाया. दो अधिकारी कार्मिक विभाग कार्यालय के बाहर अज्ञात बनकर खड़े थे. इधर, उमेश प्रसाद सिंह ने तय बातचीत के आधार पर अरविंद को फोन किया. कार्मिक विभाग में कार्यरत पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय ने कहा कि यह रकम वह शीतल बाउरी को दे दें, राशि उन्हें मिल जायेगी. श्री सिंह ने 15 हजार का भुगतान शीतल बाउरी को कर दिया. शीतल पैसा लेकर अरविंद कुमार को देने पहुंचा, तो वहां मौजूद सीबीआइ अधिकारियों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया. दोनों के अलावा कार्यालय में कार्यरत क्लर्क शंकर चौहान एवं वहां मौजूद अजय कुमार मंडल को भी टीम अपने साथ लेकर गेस्ट हाउस चली गयी. सीबीआइ के एक अधिकारी ने अरविंद कुमार राय, शंकर चौहान एवं शीतल बाउरी को हिरासत में लेने की बात कही है. टीम कार्यालय से प्रिंटर, कागजात, चारों का मोबाइल फोन एवं रजिस्टर को भी साथ लेकर गयी है, जहां चारों से पूछताछ की जा रही है.हाल के वर्षों में सीबीआइ की मुगमा एरिया में चौथी दबिशहाल के वर्षों में सीबीआइ ने मुगमा एरिया में चौथी बार छापेमारी कर रिश्वत के आरोप में अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. 20 फरवरी 2021 को चिरकुंडा निवासी इसीएल के संवेदक प्रेम कुमार सिन्हा की शिकायत पर एरिया के महाप्रबंधक (ओएंडएम) अभिजीत दास को गिरफ्तार किया था. इसके बाद इसीएलकर्मी संजीव सिन्हा की शिकायत के आलोक में सीबीएच ग्रुप के अभिकर्ता आरपी पांडेय को एक मई 24 को गिरफ्तार किया गया था. हाल के दिनों में एक कर्मी की शिकायत के आलोक में सीबीआइ ने श्यामपुर कोलियरी के मैनेजर प्रवीण कुमार मिश्रा को भी गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
