बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी से 20 हजार घूस लेते 2 कर्मचारी गिरफ्तार
CBI Action: केंद्रीय जांच एसेंबी सीबीआई ने बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी से 20 हजार रुपए घूस ले रहे 2 कर्मचारियों को रंगे-हाथ गिरफ्तार किया है. धनबाद में सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद घूसखोर कोयला कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. रिटायर्ड कर्मचारी को क्वार्टर का एनओसी देने के बदले में कर्मचारियों ने रिश्वत की मांग की थी.
CBI Action: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के एक रिटायर्ड कर्मचारी से रिश्वत लेते 2 कर्मचारियों को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने धनबाद में गिरफ्तार किया है. घूस ले रहे दोनों कर्मचारियों को बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
क्वार्टर का एनओसी देने के लिए मांगे थे 20 हजार रुपए
गिरफ्तार किये गये बीसीसीएल कर्मचारियों में लोदना के राम आश्रय गरेडिया और राजकुमार सिंह शामिल हैं. आरोप है कि दोनों कर्मचारी बीसीसीएल के एक रिटायर्ड कर्मी जगदीश साव से क्वार्टर का एनओसी देने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे. पीड़ित कर्मचारी ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी.
CBI Action: जाल बिछाकर सीबीआई ने की कार्रवाई
शिकायत की जांच के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और तय रकम लेते ही दोनों कर्मचारियों को धर दबोचा. टीम ने मौके से 20 हजार रुपए बरामद कर जब्त कर लिया. इसके बाद दोनों कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें
3 सितंबर को झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, आंधी-तूफान, वर्षा-वज्रपात की भी चेतावनी
शर्मसार! बहू-बेटे ने पिता और कैंसर पीड़ित मां को धक्के मार घर से निकाला, धरने पर बैठे दंपति
