Dhanbad News : फूसबंगला में बंद आवास का ताला तोड़ कर नगदी व छह लाख के जेवरात की चोरी

Dhanbad News : फूसबंगला में बंद आवास का ताला तोड़ कर नगदी व छह लाख के जेवरात की चोरी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 28, 2025 12:09 AM

Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फूसबंगला टाटा कॉलोनी निवासी पूर्व टाटा कर्मी शंकर शर्मा के बंद घर का ताला तोड़ कर कर अपराधियों ने 25 हजार नगद समेत करीब छह लाख के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के वक़्त श्री शर्मा अपनी पत्नी के साथ अपने पैतृक गांव बिहार के गया गये हुए थे. छोटा पुत्र संजीव शर्मा गोविंदपुर में रह कर पढ़ाई कर रहा है. जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा, तो इसकी सूचना संजीव शर्मा को दी. सूचना पाकर संजीव फूसबंगला पहुंचे, तो पाया कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. उसके बाद संजीव शर्मा ने शिकायत जोड़ापोखर थाना में की. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की. संजीव शर्मा ने बताया है कि चोर अलमारी का लॉक तोड़ कर उसमें रखे 25 हजार नगद समेत करीब छह लाख के सोना-चांदी के जेवरात ले भागे हैं. संजीव के अनुसार चोरी हुए सामानों में सोने का हार, सोने की दो जोड़ा झुमका, 250 ग्राम चांदी की पायल, चांदी के बर्तन, चांदी का सिक्का, चांदी का लोटा शामिल हैं. बताया कि फूसबंगला चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. अगर पुलिस उसकी गंभीरता से जांच करे, तो अपराधियों की शिनाख्त हो सकती है. इस संबंध में जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया है कि घटना की शिकायत मिली है. पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है