Dhanbad News: किराये के नाम पर हाइवा हड़पने का मामला दर्ज
Dhanbad News: हाइवा वापस मांगने पर दी हत्या की धमकी
Dhanbad News: मुनीडीह के भाजपा नेता आफताब आलम ने तेतरहाट, लखीसराय निवासी चंदन कुमार यादव के खिलाफ विश्वास में लेकर हाइवा हड़पने का मामला मुनीडीह ओपी में दर्ज कराया है. आफताब ने एक हाइवा को फाइनेंस कराकर खरीदा था. समझौता के तहत उन्होंने अपने पैतृक गांव निवासी चंदन को उक्त हाइवा चलाने के लिए मेनटेनेंस के साथ प्रतिमाह दो लाख रुपये देने पर सहमति पर एक जुलाई 2024 को दिया था. उसके बाद चंदन ने अलग-अलग तिथियों में पांच लाख 37 हजार रुपये भुगतान किया, पर मरम्मत के नाम पर 40 हजार रुपये वापस ले लिये. बाद में धीर-धीरे चंदन यादव हिसाब करने के लिए कहने पर टाल मटोल करने लगा. चंदन को 24 लाख रुपये देने थे, लेकिन मार्च 2025 से उसने पैसा देना बंद कर दिया. वहीं हाइवा वापस मांगने पर हत्या की धमकी देने लगा. पैसा नहीं रहने के कारण अब वह वाहन की किश्त का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
