Dhanbad News : पाथरडीह में बंद इंक्लाइन से जब्त कोयला के मामले में अज्ञात पर केस

Dhanbad News : पाथरडीह में बंद इंक्लाइन से जब्त कोयला के मामले में अज्ञात पर केस

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | March 19, 2025 6:58 PM

Dhanbad News : सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल के पाथरडीह 6 नंबर बंद इंक्लाइन के निकट सीआइएसएफ जवान आंतरिक सुरक्षा बल व सुदामडीह पुलिस द्वारा मंगलवार को करीब 100 टन अवैध कोयला जब्त किये जाने के मामले में मामला दर्ज किया गया है. पीओ अनिल कुमार के बयान पर अज्ञात कोयला चोरों के खिलाफ सुदामडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस संबंध में पीओ अनिल कुमार का कहना है कि सीआइएसएफ व सुदामडीह पुलिस के सहयोग से 50 टन कोयला को जब्त किया गया है. सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पीओ की शिकायत पर अज्ञात पर मामला दर्ज कर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है