Dhanbad News: हादसे के बाद सड़क जाम करने वाले 19 नामजद व 60 अज्ञात ग्रामीणों पर केस

Dhanbad News: हादसे के बाद सड़क जाम करने वाले 19 नामजद व 60 अज्ञात ग्रामीणों पर केस

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 2, 2025 1:45 AM

Dhanbad News: सोमवार को सड़क दुर्घटना में बेहराकूदर के युवक दुनियालाल सिंह की हुई मौत के बाद फोरलेन जाम कर दिये जाने को लेकर कतरास पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ग्रामीणों ने फोरलेन को टायर जलाकर करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया था. पुलिस के साथ नोकझोंक हुई थी. इस मामले में कतरास पुलिस ने 19 नामजद सहित व 60 अज्ञात पर केस दर्ज किया है. नामजदों में कन्हाई सिंह, कपिल सिंह (बेहराकुदर), काली सिंह(फुलवार), बेहराकुदर के गोलू सिंह, मिथुन सिंह, राकेश सिंह, मोहित सिंह, सूरजदेव सिंह, रमेश सिंह, शिबू सिंह, सागर सिंह, अमन सिंह, धीरज सिंह, मनोज सिंह, संतोष तिवारी (कोयरीडीह), प्रदीप सिंह, मनीष सिंह, मानिक सिंह, काली चरण सिंह के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है