Dhanbad News : भौंरा में कर्मियों को बंधक बना कर केबल लूटा, पिट वाटर की सप्लाई बंद

Dhanbad News : भौंरा में कर्मियों को बंधक बना कर केबल लूटा, पिट वाटर की सप्लाई बंद

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 13, 2025 1:25 AM

Dhanbad News : पू्र्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत भौंरा दक्षिण कोलियरी के 37/38 खदान में रविवार की रात अपराधियों ने धावा बोलकर वहां कार्यरत कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाया, फिर करीब तीन सौ फीट तांबा का केबल लूट लिया. रविवार होने के कारण रात्रि पाली में तीन कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे. इस घटना के बाद से रात्रि पाली के कर्मियों में भय का माहौल है. कर्मियों ने बताया कि रात में अचानक दर्जनों की संख्या में अपराधी आ धमके और उन्हें हथियार दिखा कर बंधक बना लिया. कर्मियों ने इसकी सूचना अपने अधिकारी को दी. केबल कटने से खदान से पिट वाटर की सप्लाई व पंखा बंद हो गया. उसे दोपहर में दूसरा केबल जोड़कर चालू किया गया. सुबह कर्मियों ने शिकायत इंजीनियर से की गयी है. इस संबंध में भौंरा ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि अभी तक प्रबंधन की ओर से घटना की कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है