धनबाद में पार्क मार्केट चेंबर के व्यवसायी बोले-क्राइम नहीं रुका तो 4 अप्रैल को CM को सौंप देंगे दुकान की चाबी

प्रिंस खान के नाम पर रेडीमेड, ज्वेलरी व डॉक्टर से फिर मांगी गयी रंगदारी, व्यवसायियों को पुलिस प्रशासन सुरक्षा नहीं दे पा रहा है. ऐसे में पार्क मार्केट चेंबर के व्यवसायी ने कहा कि अगर क्राइम नहीं रुका तो 4 अप्रैल को CM को दुकान की चाबी सौंप देंगे.

By Prabhat Khabar | February 16, 2023 9:17 AM

डॉक्टर, रेडिमेड व जेवर कारोबारी से प्रिंस खान के नाम पर बुधवार को रंगदारी मांगी गयी है. इसको लेकर व्यवसायी दहशत में हैं. बुधवार को पार्क मार्केट चेंबर के व्यवसायियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर धनबाद की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया. कहा : सरकार व प्रशासन व्यापारियों को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं दिख रही है. लंबे समय से प्रिंस खान के नाम पर लगातार धमकी भरा कॉल आ रहा है. हत्याएं भी हो रही है. लगातार शिकायत करने पर भी व्यवसायियों को सुरक्षा देने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. यहां से उनका तबादला की मांग मुख्यमंत्री से की जायेगी. चार अप्रैल को मुख्यमंत्री धनबाद आ रहे हैं. अपनी-अपनी दुकान बंद कर मुख्यमंत्री को दुकान की चाबी सौंप देंगे.

प्रेस कांफ्रेंस में पार्क मार्केट चेंबर अध्यक्ष संजीव चौरसिया, वृजलाल अग्रवाल, मनीष रंजन, किशन चौरसिया के अलावा जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका, महासचिव अजय नारायण लाल, बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष प्रमोद गोयल, सरायढेला चेंबर अध्यक्ष देवेन तिवारी, हटिया चेंबर अध्यक्ष मनोरंजन सिंह, चीरागोड़ा चेंबर अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला चेंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिला चेंबर के संरक्षक उदय प्रताप सिंह आदि थे.

इधर, प्रेस कांफ्रेंस, उधर प्रिंस खान का आया फोन

पार्क मार्केट चेंबर के प्रेस कांफ्रेंस के ठीक एक घंटे बाद प्रिंस खान का वाट्सएप्प कॉल व्यवसायी को आया. कहा : प्रेस कांफ्रेंस करते हो. अब पैसा नहीं मर्डर होगा.

शाम सात बजे ही गिरने लगती है पार्क मार्केट की शटर

प्रिंस खान की धमकी से पार्क मार्केट के व्यवसायी काफी डरे हुए हैं. स्थिति यह है कि शाम सात बजे ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर देते हैं.

जिला चेंबर ने पार्क मार्केट चेंबर के आंदोलन का समर्थन किया

पार्क मार्केट के आंदोलन का जिला चेंबर ने समर्थन किया है. जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका व महासचिव अजय नारायण लाल ने कहा : जल्द ही सभी चेंबर की संयुक्त बैठक बुलायी जायेगी. बैठक में आगे की आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी.

Also Read: धनबाद के DC कार्यालय में युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, जानिए क्या है पूरा मामला

पार्क मार्केट चेंबर का यू टर्न

दिन में पार्क मार्केट चेंबर का प्रेस कांफ्रेंस था. पुलिस के खिलाफ पार्क मार्केट के व्यवसायी जमकर गरजे. लेकिन शाम होते ही सब ठीक हो गया. यहां तक कि फोन पर अपने कहे हुए बातों से भी इंकार करने लगे. चेंबर का यू टर्न कोई नयी बात नहीं है. इसके पहले भी चेंबर ने कई मामलों में यू टर्न ले चुका है.

Also Read: ‘साहब मार्च में शादी है, तब-तक रुक जायें’ धनबाद में JCB के आगे बैठकर महिलाओं ने बयां किया अपना दर्द

Next Article

Exit mobile version