Dhanbad News : बीबीएमजे कन्या उवि राजगंज में हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता

Dhanbad News : बीबीएमजे कन्या उवि राजगंज में हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | January 10, 2026 6:35 PM

Dhanbad News : विश्व हिंदी दिवस पर शनिवार को संकल्प एजुकेशन बीबीएमजे कन्या उच्च विद्यालय राजगंज में हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जय धरती मां फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. संकल्प एजुकेशन के निदेशक सहदेव महतो ने कहा कि हिंदी हृदय से निकली हुई भाषा है. प्रतियोगिता में अनमोल कुमार, श्वेता मुर्मू, श्रुति कुमारी, निधि कुमारी, प्राची कुमारी, अयान कुमार, शशांक कुमार ने अच्छे अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया व पुरस्कृत हुए. सफल बनाने में जय धरती मां फाउंडेशन के रवि कुमार निषाद, रंजीत कुमार, शमशेर अली, सुधीर हेंब्रम, विद्यालय के संस्थापक शंकर किशोर महतो, इन्द्र नारायण महतो, जितेंद्र नाथ महतो, अयोध्या प्रसाद महतो, कामेश्वर महतो का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है