Dhanbad News : दो तरफा प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बस एसोसिएशन के दोनों गुटों ने बैठक कर मिलाया हाथ

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि अब हम लोगों के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है और जल्द हमलोग कोर्ट में जाकर सुलह कर लेंगे.

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 20, 2025 1:26 AM

धनबाद जिला बस एसोसिएशन के गठन के बाद सोमवार को दोनों गुट में विवाद हुआ था. मामले में सोमवार को धनबाद थाना में दिये गये आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर ली है. दूसरी ओर मंगलवार को ही दोनों गुटों ने बैठक कर हाथ मिला लिया. इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि अब हम लोगों के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है और जल्द हमलोग कोर्ट में जाकर सुलह कर लेंगे. बैठक में संरक्षक अरुण सिंह, अध्यक्ष सुमित सिंह, प्रवक्ता सुनील सिंह, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष शंकर यादव, राकेश कुमार राय, महामंत्री शंभु सिंह, बबलू यादव, बबलू सिंह, तपन गुप्ता व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

संरक्षक ने लगाया धक्का मुक्की का आरोप :

जय प्रकाश नगर गली नंबर नौ में रहने वाले जिला बस एसोसिएशन के संरक्षक अरुण कुमार सिंह ने लिखित शिकायत पर अनीश सिंह उर्फ साहिल सिंह, रणधीर सिंह, सुधीर सिंह, प्रेम किशोर सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह व चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अरुण ने पुलिस को बताया कि सोमवार को बस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह के बुलाने पर वह उनके ऑफिस बस स्टैंड में गये. इसके तुरंत बाद सभी आरोपियों ने एक साथ अचानक गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगे. जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि नया एसोसिएशन बनाते हो, तो तुम्हारे एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य को औकात बता देंगे.

अरुण सिंह सहित कई के खिलाफ मामला दर्ज

दूसरी तरफ जय मां गौरी बस का व्यवस्थापक रत्नेश कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर अरुण सिंह, संजय सिंह, सूरज सिंह, सुनील सिंह, दिलीप सिंह तथा अभिषेक सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रत्नेश ने पुलिस को बताया कि सोमवार के पूर्वाह्न वह बस स्टैंड में था. तभी अचानक 10-15 लोग की संख्या में वहां कई लोग पहुंचे. लोगों ने मिलकर मुझ पर हमला कर दिया. उन्होंने गाली गलौज करते हुए पिस्टल सटाकर एक लाख रुपया रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान धक्का मुक्की करते हुए गले से सोने के चेन, 10 हजार रुपया, सोने का अंगूठी छीन ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है