Dhanbad News : बंटी खान की पत्नी ने कहा- मधुपुर जेल में हो सकती है मेरे पति की हत्या

झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग समेत राज्य के वरीय पदाधिकारी को लिखा पत्र

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 11, 2025 6:48 PM

जेल प्रबंधन पर लगाया गंभीर आरोप

धनबाद.

गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरगना बंटी खान की पत्नी सना परवीन ने मधुपुर जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बंटी खान की जेल में हत्या कर दिये जाने की आशंका व्यक्त की है. जियाउल हक उर्फ बंटी खान की पत्नी सना परवीन ने इस संबंध में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनबाद, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय धनबाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ धनबाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 11 धनबाद, उपयुक्त धनबाद, मधुपुर, वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद, मंडल कारा अधीक्षक धनबाद, मधुपुर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नयी दिल्ली के अध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक झारखंड रांची को अलग-अलग आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. अधिकारियों को दिये आवेदन में कहा है कि उसका पति चार वर्षों से मंडल कारा धनबाद में था. उसे जिला प्रशासन के अनुरोध पर मधुपुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया. मधुपुर जेल में उसके पति के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. जेल प्रबंधन द्वारा उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. ना ही उसे चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा रही है और ना ही समय पर भोजन दिया जा रहा है. इससे उसके पति की शारीरिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. जेल मैनुअल के अनुसार जब वह अपने पति से मिलने जाती है, तो अभिषेक कुमार नामक व्यक्ति, जो उप कक्षपाल है, पति से मिलने नहीं देता है. 9 अगस्त को जब वह अपने पति से मिलने गयी थी तो उप कक्षपाल अभिषेक कुमार द्वारा उसके सामने ही उसके पति को प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके पति से पैसे की मांग की गयी, जब उसका पति पैसा देने से इनकार किया, तो उसने धमकी देते हुए कहा कि यदि पैसा नहीं मिला, तो जेल में ही तड़पा तड़पा कर उसकी हत्या कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है