Dhanbad News : राजगंज में दुल्हन के चाचा को लंगुरों ने बोला हमला, अस्पताल में भर्ती

Dhanbad News : राजगंज में दुल्हन के चाचा को लंगुरों ने बोला हमला, अस्पताल में भर्ती

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 1, 2025 8:51 PM

Dhanbad News : सोमवार को राजगंज के गलीकुल्ही में एक एक दुल्हन के चाचा को लंगुरों ने हमला कर घायल कर दिया. भुक्तभोगी महेंद्र ठाकुर के चेहरा व नाक में काफी चोट लगी है. काफी रक्तस्राव भी हुआ है. वह कुछ देर तक वह अचेत हो गया था. इसे इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि रविवार को महेंद्र की भतीजी की शादी हुई. सोमवार की सुबह वह शादी के बाद बिखरे सामानों को समेटने रहा था. उसी क्रम में लंगुरों ने उस पर हमला कर दिया. मौके पर कई लोग मौजूद थे. अचानक हमले से भगदड़ मच गयी. इधर सूचना पाकर वन विभाग के कुछ कर्मी गलीकुल्ही पहुंचे यह जानने का प्रयास किया कि किधर से लंगूर आयेथे. गौरतलब रहे कि इन दिनों राजगंज में लंगुरों की संख्या में इजाफा हुई है. हरकत भी खूंखार बन गयी है. गत 17 नवंबर को गलीकुल्ही के ही राहुल माहुरी के पुत्र कृष्णा, भरत रजक व गोरगा निवासी हरि रजवार को लंगुरों ने हमला कर जख्मी कर दिया था.

बचाव के हरसंभव किये जा रहे हैं प्रयास : विभाग

इस संबंध में स्थानीय वनपाल सोनू कुमार मंडल ने कहा कि लंगुरों से बचाव के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. वनकर्मियों की टीम गलीकुल्ही गयी थी. लंगुरों की कोई स्थायी जगह नहीं है. सभी लंगूर एक ही परिवार के लगते हैं. एक- दो पकड़े भी गये तो बाकी के और खतरनाक होने का डर लगा रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है