Dhanbad News: राज्य स्तर पर ब्राह्मणडीहा पैक्स को मिला प्रथम पुरस्कार
Dhanbad News: विभागीय मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिया 35 हजार का चेक
Dhanbad News: रांची स्थित पशुपालन भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारिता कार्यशाला में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम क्षेत्रीय निदेशालय, रांची के सौजन्य से राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहकारी समितियों, पैक्स व लैम्प को सम्मानित किया गया. सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पहल को अपनाने में सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक सहकारी समिति तथा झारखंड राज्य में सर्वाेत्तम प्राथमिक कृषि सहकारी समिति ब्राह्मणडीहा (पैक्स) को दोनों ही क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार मिला. विभाग व मंत्रालय की ओर से 35-35 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि एवं उत्कृष्टता प्रमाण पत्र ब्राह्मणडीहा पैक्स अध्यक्ष गिरिजा शंकर उपाध्याय व मुख्य कार्यपालक सह सचिव मुकेश मुखर्जी को राज्य के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने प्रदान किया. मौके पर नाबार्ड निदेशक शशि रंजन उपस्थित थे. ब्राह्मणडीहा पैक्स को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिलने पर समिति के राकेश मुखर्जी, धनंजय महतो, महावीर राय, मनोज पासवान, भीम महतो ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
