Dhanbad News: हैवी ब्लास्टिंग से उड़े बोल्डर से घर की छत क्षतिग्रस्त
गोपालीचक कोलियरी अंतर्गत एसटीजी आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग से पुटकी 13 नंबर निवासी कैश आलम का घर का एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया.
पुटकी.
गोपालीचक कोलियरी अंतर्गत एसटीजी आउटसोर्सिंग में बुधवार को हेवी ब्लास्टिंग से पुटकी 13 नंबर निवासी कैश आलम का घर का एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया. घटना दिन के सवा 12 बजे की है. कैश आलम की पत्नी अपने बच्चे को लेकर कमरे में थी, तभी पत्थर का एक बड़ा टुकड़ा उसके घर की छत पर गिरा. इससे छत व कमरा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं इस घटना में वे लोग बाल-बाल बचे.बीसीसीएल के अधिकारियों ने दौरा
सूचना मिलने पर बीसीसीएल के अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया. कैश ने आरोप लगाया कि डीजीएमएस के नियमों का उल्लंघन कर आउटसोर्सिंग कंपनी हेवी ब्लास्टिंग कर रही है. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने खनन परिसर में प्रदर्शन भी किया. इधर मामले में परियोजना पदाधिकारी एलएल वर्णवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार को हर्जाना दिया जायेगा. ज्ञात हो कि गत 13 मार्च 2025 को आउटसोर्सिंग में हेवी ब्लास्टिंग की चपेट आने से लालू बाउरी नामक व्यक्ति घायल हो गया था. बाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
