Dhanbad News : कुएं मे मिली विवाहिता की लाश, दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज

गोविंदपुर थाना अंतर्गत कालाडीह गांव में विवाहिता शिखु कुमारी (22वर्ष) की लाश सोमवार तड़के उसके घर के कुएं में मिली.

By ASHOK KUMAR | November 11, 2025 1:20 AM

घटना के बाद से पति व ससुरालवाले घर छोड़कर हुए फरार

दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना के मामले में पहले भी हो चुकी है पंचायती

गोविंदपुर.

गोविंदपुर थाना अंतर्गत कालाडीह गांव में विवाहिता शिखु कुमारी (22वर्ष) की लाश सोमवार तड़के उसके घर के कुएं में मिली. इस संबंध में मृतका की मां जियलगढ़ा गांव निवासी चिंता देवी, पति मधुसूदन गोप के आवेदन पर गोविंदपुर थाना में उसके ससुराल वालों पर हत्या मामला दर्ज किया गया है.

दहेज में बाइक लाने के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित

चिंता देवी ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि उनकी बेटी शिखु कुमारी की शादी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह उर्फ तेतुलियाटांड़ निवासी शंभू गोप के पुत्र सोनू गोप उर्फ ललित गोप से हुई थी. शादी के बाद से ही सोनू गोप उनकी बेटी शिखु को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. इसमें सोनू के घरवाले भी उसका साथ दे रहे थे. इसे लेकर पहले पंचायती भी हुई थी. इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ तो उनलोगों ने वर्ष 2022 में गोविंदपुर थाना में सोनू गोप, शंभू गोप व अन्य के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि गत शनिवार को दहेज में बाइक की मांग को लेकर शिखु कुमारी के साथ बुरी तरह मारपीट की गयी थी. इसके अगले ही दिन रविवार की रात शिखु की हत्या उसके पति सोनू गोप, ससुर शंभू गोप, सास रंभा देवी, चाचा ससुर बाबूलाल गोप एवं अनिल गोप ने मिलकर रस्सी से गला दबाकर कर दी. इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को कुएं में टांग दिया.

ससुरालवालों ने कहा : पति से झगड़ा कर की खुदकुशी

इधर शिखु के ससुराल वालों का कहना है कि पति से झगड़ा कर उसने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़कर भाग गये हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके मायके वाले को सौंप दिया. उसका अंतिम संस्कार खुदिया घाट में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है