Dhanbad News : जैन मंदिर में पूजा कर मांगा गया भारत की जीत का आशीर्वाद

Dhanbad News : जैन मंदिर में पूजा कर मांगा गया भारत की जीत का आशीर्वाद

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 9, 2025 6:04 PM

Dhanbad News : एक दिन देश के नाम दिगंबर जैन समाज कतरास ने कतरास जैन मंदिर में भारत-पाकिस्तान में हो रहे युद्ध को लेकर पूजा-पाठ किया. शांति धारा की गई. सभी सदस्यों ने भगवान महावीर से भारत की जीत व पाकिस्तान को सद्बुद्धि आये, ऐसी प्रार्थना की गयी. प्रातः पूजा-पाठ के पश्चात सामूहिक आरती की गयी. कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय व वंदे मातरम का उद्घोष किया गया. सफल बनाने में कतरास जैन समाज के अनिल कुमार जैन, प्रदीप सेठी, सुनील जैन, आनंद काला, विपिन रारा, बिन्नू जैन, नवीन जैन, विवेक पटौदी, शुभम पटौदी, रेणु रारा, कुसुम काला, पुष्पा छाबड़ा, अंजली रारा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है