Dhanbad News: भाजपा का सिंफर डिगवाडीह के मेनगेट के समक्ष धरना

Dhanbad News: भाजपा का सिंफर डिगवाडीह के मेनगेट के समक्ष धरना

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 8, 2025 12:31 AM

Dhanbad News: सिंफर डिगवाडीह के मुख्य गेट के समक्ष बुधवार को मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया. आंदोलन की अगुआई भजपा भागा मंडल के महामंत्री अनिल शर्मा ने की. अनिल शर्मा ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं संस्था में कार्यरत निजी सुरक्षा एजेंसी में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को लेकर प्रबंधन को पत्र दिया गया था. अब तक प्रबंधन ने कोई ठोस पहल नहीं की है. कहा कि सिक्योरिटी एजेंसी में 50 प्रतिशत पुराने मजदूरों को रखना एनआईटी में है. संस्थान में निविदा के तहत कार्य कर रहे सभी श्रमिकों को केंद्र सरकार का निर्धारित न्यूनतम वेतन और सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करानी होगी. सीएसआइआर में सिक्योरिटी एजेंसी का काम लेने वाला ठेकेदार स्थानीय वेंडर और ठेकेदार से अपना कार्य करवाता है. संविदा के तहत काम कर रहे मजदूरों की मृत्यु होने पर उनके परिवार से ही किसी को काम पर रखने की बात कही. मौके पर रंजित सिंह, नवीन लाल, रवि आजाद, मन्नू कुमार, विवेक कुमार, विकास श्रीवास्तव, दलगोविंद महतो, रंजीत महतो, सोनू कालिंदी,राहुल सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है