Dhanbad News : राजेंद्र बालिका उवि में मनायी गयी डॉ राजेंद्र प्रसाद व खुदीराम बोस की जयंती

Dhanbad News : राजेंद्र बालिका उवि में मनायी गयी डॉ राजेंद्र प्रसाद व खुदीराम बोस की जयंती

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 3, 2025 8:17 PM

Dhanbad News : राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय, कतरास बाजार में बुधवार को प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद एवं खुदीराम बोस जी की जयंती मनायी गयी. प्राचार्या सुमन मिश्रा ने सभी छात्राओं को उनकी जीवनी से अवगत कराया. इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के अंत में पूरे सत्र में किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को उत्तम मुखर्जी, सुरेंद्र सिंह, युगल किशोर खंडेलवाल, मातादीन अग्रवाल, चंदन मोदक आदि ने सम्मानित किया. संचालन नासिर ख़ान एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या सुमन मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में दीपाली खातून, स्नेहलता पांडेय, राकेश कुमार, नासिर खान, सुमित कुमार, दीपा हजारी, नित्यानंद मुखर्जी, मधु तिवारी, निर्मल यादव, सौमित्र दे आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है