Dhanbad News : ट्रैक्टर की चपेट में आये घायल बाइक सवार की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम

Dhanbad News : ट्रैक्टर की चपेट में आये घायल बाइक सवार की मौत, मुआवजे के लिए सड़क जाम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 8, 2025 8:31 PM

Dhanbad News : कपुरिया- मलकेरा मुख्य मार्ग के रामपुर स्थित काली मंदिर के समीप बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल बाइक सवार अर्जुन पांडेय (56) की मौत इलाज के दौरान धनबाद में गुरुवार को हो गयी. शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टर्मटम के बाद परिजनों को सौंप दिया. सड़क जाम में शामिल परिजन व ग्रामीण मृतक के आश्रित को मुआवजा देने, दोषी चालक व वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. लगभग चार घंटों तक चले सड़क जाम आंदोलन के बाद पुलिस के आग्रह पर आंदोलन समाप्त कर कतरास थाना वार्ता की. वहां वाहन मालिक द्वारा श्राद्ध कर्म के लिए सहयोग राशि देने व सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाला मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया.

बुधवार रात को हुआ था घायल

बता दें कि बुधवार की रात नौ बजे अर्जुन पांडेय अपनी मोपेड बाइक से मालकेरा की ओर से अपने आवास गजलीटांड़ जा रहे थे. इसी क्रम में रामपुर रक्षा काली मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में वह आ गये. घटना के बाद लोगों ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा, किंतु घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया था, इलाज के क्रम में पांडेय की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है