Dhanbad News : बंगाली समुदाय ने श्रद्धा व भक्ति के साथ की लक्खी पूजा
बंगाली समुदाय ने सोमवार को लक्खी पूजा की. इस अवसर पर दुर्गा मंदिरों व घरों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गयी.
धनबाद.
बंगाली समुदाय ने सोमवार को श्रद्धा व भक्ति के साथ लक्खी पूजा की. पूजा को लेकर अल सुबह से ही सभी तैयारी में जुट गये थे. दुर्गा मंदिरों व घरों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गयी. वहीं पूजा को लेकर मंदिरों में भी भीड़ रही.घरों में सजायी गयी रंगोली, बनाये मां लक्खी के शुभ कदम
इस अवसर पर बंगाली परिवारों ने अपने घरों में रंगोली सजायी और मां लक्खी के शुभ कदम बनाये. आम के पल्लव से कलश सजाया गया. घरों के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों से बने तोरण लगाये. पूजा में परिवार के सभी सदस्य पूजा में शामिल हुए. इस अवसर पर कहीं खिचड़ी, तो कहीं खीर का भोग लगाया गया. आरती के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. धनबाद में दुर्गा मंडप कोयला नगर, हरि मंदिर, हीरापुर दुर्गा मंदिर में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. ज्ञात हो कि बंगाली समुदाय में लोक्खी पूजा का काफी महत्व है. इसे उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर ऐसो मां लोक्खी बसो घोरे, आमार एई घोरे थाको आलो कोरे… आदि पारंपरिक गीत गाये जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
